Top 100 computer Questions| कंप्यूटर के 100 महत्वपूर्ण प्रश्न
1. कंप्यूटर के आविष्कारक कौन हैं ?
-- चार्ल्स बैबेज
2. CPU और I/O के बीच सिग्नलों के मूवमेंट को कौन नियंत्रित करता है ?
-- कंट्रोल यूनिट
3. प्रमुख मेमोरी किसके समन्वय से कार्य करती है ?
-- CPU
4. कंप्यूटर द्वारा प्रोड्यूस किया गया परिमाण है ?
-- आउटपुट
5. इनपुट का आउटपुट में रुपान्तरण किया जाता है ?
-- सी पी यू द्वारा
6. प्रोग्राम में त्रुटि जिससे गलत या अनुपयुक्त परिणाम उत्पन्न होते हैं, उसे क्या कहते हैं ?
-- बग (Bug)
7. सॉफ्टवेयर का प्राथमिक उद्देश्य डाटा को किसमें बदलना है ?
-- सूचना
8. सॉफ्टवेयर कोड में त्रुटियां ढूंढने की एक प्रक्रिया है ?
-- डीबगिंग
9. किसका लघु रूप है ?
-- लोकल एरिया नेटवर्क
10. टिपिकल नेटवर्क में सबसे शक्तिशाली कंप्यूटर है ?
-- नेटवर्क सर्वर
11. वेब पेज का एक वर्ड जिसे क्लिक करने पर दूसरा डाक्यूमेन्ट खुलता है, उसे क्या कहते हैं ?
-- हाइपरलिंक
12. 'सूचना राजपथ' किसे कहते हैं ?
-- इंटरनेट को
13. ई-मेल के जन्मदाता किसे माना जाता है ?
-- रे टामलिंसन
14. w.w.w के आविष्कारक हैं ?
-- टिमबर्नर्स ली
15. बाई डिफॉल्ट डक्युमेन्ट किस मोड में प्रिंट होता है ?
-- पोर्ट्रेट
16. डिरेक्टरी में डिरेक्टरी को क्या कहा जाता है
-- सब डिरेक्टरी
17. परस्पर संबंधित रिकार्ड के समूह को क्या कहते हैं ?
-- डाटाबेस
18. कम्प्यूटर में बिल्ट परमानेंट मेमोरी को क्या कहते हैं ?
-- ROM
19. कम्प्यूटर के मुख्य सिस्टम बोर्ड को क्या कहते हैं ?
-- मदरबोर्ड
20. आजकल सबसे अधिक प्रयोग होने वाली निवेश युक्ति है ?
-- माउस
21. माइकल एंजेलो वायरस है ?
-- एक कम्प्यूटर वायरस
22. सारे कम्प्यूटर में लागू होती है ?
-- मशीनी भाषा
23. एप्पल क्या है ?
-- एक फल चौथी पीढ़ी का एक कम्प्यूटर
24. रिलेटेड फाइलों के क्लेक्शन को क्या कहा जाता है ?
-- डाटाबेस
25. विद्यमान डॉक्यूमेंट को परिवर्तित करना डॉक्यूमेंट की क्या कहलाता है ?
-- एडिटिंग
26. समग्र डॉक्यूमेंट सिलेक्ट करने के लिए किसे प्रयुक्त किया जा सकता है ?
-- Ctrl + A
27. Windows 7 में फोल्डर के अन्दर फोल्डर को कहा जाता है?
-- Sub Folder
28. एक कंटेनर जैसा है जिसमे आप Files को स्टोर कर सकते है?
-- Folder
29. किसी फाइल के तुरंत खोलने के लिए डेस्कटॉप पर उसकी लोकेशन का.........तैयार करते है?
-- Shortcut Icon
30. विंडोज 7 Recently open item को किस List द्वारा Show करता है?
-- Jump List
31. Windows 7 में Calander, Weather तथा Slide show option उपस्थित होते हैं-
-- Desktop gadgets
32. Windows 7 में Taskbar को स्वत: छिपाने के लिए किस का प्रयोग करते है?
-- Auto HideThe Taskbar
33. मिनी कम्प्यूटर्स किस पीढ़ी के कम्प्यूटर्स है
-- तीसरी
34. आधुनिक कम्प्यूटर्स किस पीढ़ी के है
-- चतुर्थ
35. सबसे बड़े कम्प्यूटर को क्या कहते है
-- सुपर कम्प्यूटर
36. 1 KB में कितने बाइट्स होते है
-- 1024
37. प्रोलोग किस पीढ़ी की भाषा है
-- पांचवी
38. KIPS किस देश की योजना है
-- जापान
39. KIPS किस पीढ़ी के कम्प्यूटर्स से सम्बंधित है
-- पांचवी
40. पहला डिजिटल कम्प्यूटर का नाम क्या था
-- युनिवेक
41. गणना के लए सर्वप्रथम मशीन किस फ्रांसीसी वैज्ञानिक ने बनाई
-- पास्कल
42. आई बी एम का पूरा नाम क्या है?
-- इन्टरनेशनल बिजनेस मशीन
43. सर्वप्रथम डिजिटल कम्प्यूटर किस देश में विकसित हुआ
-- अमेरिका
44. कम्प्यूटर में Main Board किसे कहते है
-- मदर बोर्ड
45. डेटाबेस बनाने वाली सबसे बड़ी कम्पनी कौन सी है
-- ORACLE
46. भारतीय सुपर कम्प्यूटर परम कहा विकसित हुआ
-- पुणे
47. OCR का पूर्ण रूप क्या है?
-- Optical Character Recognition
48. कितने किलोबाइट मसे एक मेगाबाइट बनता है?
-- 1024
49. बाइनरी सिस्टम एक नंबर सिस्टम है जिसका आधार है
-- 2
50. ASCII में कैरेक्टर निर्मित किए जा सकते हैं
-- 256
51. वर्चुअल मेमोरी क्या होती है?
-- हार्ड डिस्क की मेमोरी जिसे CPU एक्सटेंडेड रैम की तरह प्रयोग करता है
51. इंटरनल स्टोरेज किस प्रकार का स्टोरेज है?
-- प्राइमरी
52. सेल फोनों में किस प्रकार के स्टोरेज डिवाइसों का उपयोग किया जाता है?
-- फ्लैश
53. डिस्क को ट्रैकों और सेक्टरों में विभाजित करने की प्रक्रिया क्या है?
-- फार्मेटिंग
54. रैम वोलाटाइल मेमोरी है क्योंकि
-- डाटा रिटेन करने के लिए इसे सतत पावर सप्लाई की जरूरत होती है
55. प्रोग्रामों का सेट, जो निर्माण के समय कंप्यूटर के रीड ओनली मेमोरी में प्री-इन्स्टाल होता है
-- फर्मवेयर
56. माइक्रो प्रोसेसर किस पीढ़ी का कंप्यूटर है?
-- चतुर्थ
57. चुम्बकीय डिस्क पर किस पदार्थ की परत होती है?
-- आयरन ऑक्साइड
58. एक्सपैंशन कार्ड में इन्सर्ट किए जाते हैं
-- स्लॉट
59. इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेन्ट वाले थिन प्लेट या बोर्ड को कहते हैं
-- सर्किट बोर्ड
60. वेब पेज में वह कौन-सा शबद है जिसे क्लिक किया जाए, तो दूसरा डॉक्यूमेंट खुलता है?
-- हाइपरलिंक
61. सीपीयू में होता है
-- एक कंट्रोल यूनिट और एक अर्थमेटिक लॉजिक यूनिट
62. कंप्यूटर बूट नहीं कर सकता यदि, उसमें नहीं होगी
-- ऑपरेटिंग प्रणाली
63. रीड ओनली मेमोरी (ROM) की कौन-सी विशेषता उसे उपयोगी बनाती है ?
-- ROM में डाटा को खतरा नहीं होता, बिजली न होने पर भी वह उसमें रहता है
64. कंप्यूटर नेटवर्क में कौन-से प्रकार का संसाधन सामान्यतः शेयर किया जाता है
-- प्रिंटर्स
65. कंप्यूटर से अधिकाश प्रोसेसिंग होती है
-- सीपीयू में
66. वेबसाइट कलेक्शन है
-- वेब पेजेस का
67. किस प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को ट्रांसलेटर की जरूरत नहीं होती है?
-- मशीन लैंग्वेज
68. एक्सेल स्प्रेडशीट का एक्स्टेंशन है
-- .xls
69. फाइल एक्सटेंशन किसलिए इस्तेमाल होते हैं?
-- फाइल टाइप को आइडेंटिफाई करने के लिए
70. ई-कॉमर्स क्या है?
-- इंटरनेट पर उत्पादों तथा सेवाओं का क्रय व विक्रय
71. इंटरनेट से संबंधित एफ.टी.पी. शब्द का मतलब है?
-- फाइल ट्रान्सफर प्रोटोकॉल
72. भारत में इंटरनेट की शुरुआत कब हुई?
-- 15 अगस्त, 1995
73. भारत में सर्वप्रथम किस राज्य ने इंटरनेट पर टेलीफोन डायरेक्टरी उपलब्ध कराई है?
-- सिक्किम
74. MICR में C का पूरा नाम क्या है?
-- कैरेक्टर
75. कंप्यूटर पर गेम खेलना कौन सरल कर देता है?
-- जॉय स्टिक
76. डाटा की जानकारी देने वाला बार कोड कैसा होता है?
-- ऑप्टिकल
77. डिजिटल सिग्नल को एनालॉग सिग्नल में बदलने के लिए क्या उपयोग किया जाता है?
-- मॉडेम
78. पासवर्ड से यूजर को क्या फ़ायदा होता है?
-- सिस्टम में जल्दी प्रवेश मिलता है
79. फ्लॅापी डिस्क होती है?
-- एक एपरोम
80. इंटरनेट पर उपलब्ध होने वाला प्रथम भारतीय समाचारपत्र है?
-- द हिंदू
81. इंटरनेट पर उपलब्ध होने वाली प्रथम भारतीय पत्रिका है?
-- इंडिया टूडे
82. भारत का प्रथम कम्प्यूटरिकृत डाकघर स्थित है?
-- नई दिल्ली
83. कम्प्यूटर साक्षरता दिवस कब मनाया जाता है?
-- दो दिसंबर
84. भारत की सिलिकॉन घाटी कहलाता है?
-- बैंगलोर
85. कम्प्यूटर साक्षरता दिवस कब मनाया जाता है?
-- दो दिसंबर
86. सेविंग की प्रक्रिया है?
-- मेमोरी से स्टोरेज माध्यम तक दस्तावेज कॉपी करना
87. डाइरेक्टरी के अंदर की डाइरेक्टरी को कहा जाता है?
-- सब डाइरेक्टरी
88. C.A.D. का तात्पर्य है?
-- कंप्यूटर एडेड डिजाइन
89. ओरेकल है?
-- डाटाबेस सॉफ्टवेयर
90. असेम्बलर का कार्य है?
-- असेम्बली भाषा को यंत्र भाषा में परिवर्तित करना
91. ऑन लाइन बैकिंग स्टोरेज सिस्टम जिसमें बड़ी मात्रा में डाटा स्टोर किया जा सकता है?
-- मास स्टोरेज
92. ट्रैक बॉल का एक उदाहरण है?
-- पाइंटिंग डिवाइस
93. वह युक्ति जिसके द्वारा आँकड़ों को टेलीफोन के माध्यम से बाइनरी सिग्नलों की सहायता से भेजा जाता है, कहलाता है?
-- मोडेम
94. कंप्यूटर निम्नलिखित में से कौन–सा कार्य नहीं करता है?
-- अंडरस्टैंडिंग
95. BIT का पूरा रूप है?
-- Binary Digit
96. की बोर्ड की कीज जिन्हें विशेष कार्यों के लिए प्रोग्राम किया जा सकता है उन्हें कहते है?
-- फंक्शन कीज
97. स्टोरेज डिवाइस, जो एक ही डाटा को बहुत सी अलग–अलग डिस्क पर स्टोर करता है ताकि एक डेमैज हो जाने पर दूसरी पर वही डाटा पाया जाएगा, उसे कहते है?
-- RAID
98. कंप्यूटर में क्या अवश्य होना चाहिए कि यह ‘बूट हो सके?
-- ऑपरेटिंग सिस्टम
99. एक्सेल में, यह एक प्रीरिकार्डिड फार्मूलों है जो जटिल गणनाओं के लिए शार्टकट प्रदान करना है?
-- फंक्शन
100. कंप्यूटर की निम्न मेमोरी की विशेषता है प्रति बिट स्टोर करने की कम लागत है?
-- सेकेंडरी
जुलाई Current Affairs 2020 पार्ट - 1
September'Current Affairs 2020 पार्ट - 2
0 टिप्पणियाँ