First Generation of Computer (कंप्यूटर पीढ़ी - 1946 से 1956):-
कंप्यूटर की प्रथम पीढ़ी की शुरुआत सन् 1946 में एकर्ट और मुचली के एनिएक (ENIAC :- Electronic Numerical Integrator And Computer) नामक कम्प्यूटर के निर्माण से हुआ था इस पीढ़ी के कम्प्यूटरों में वैक्यूम ट्यूब (Vacume tube) का प्रयोग किया जाता था जिसका आविष्कार सन् 1904 में John Ambrose Fleming ने किया था इस पीढ़ी में एनिएक के अलावा और भी कई अन्य कम्प्यूटरों का निर्माण हुआ जिनके नाम एडसैक (EDSEC-Electronic Delay Storage Automatic Calculator), एडवैक (EDVAC Electronic Discrete Variable Automatic Computer), यूनिवैक(UNIVAC-Universal Automatic Computer), एवं यूनीवैक-1(UNIVAC-1) हैं। प्रथम पीढ़ी के कंप्यूटर आकार में बहुत बड़े होते थे इनकी Speed बहुत ही Slow होने के साथ ही मेमोरी छमता भी कम होती थी इसी कारण इन कंप्यूटर में डाटा को स्टोर करके नहीं रखा जा सकता था।
यूनिवैक कम्प्यूटर पहला सामान्य उद्देश्य इलेक्ट्रॉनिक कम्प्यूटर था जो बाजार में विक्रय हेतु उपलब्ध था। इस श्रेणी का सर्वाधिक लोकप्रिय कम्प्यूटर IBM-650 था जो 1950 में बाजार में प्रस्तुत हुआ जिसमें संग्रहण हेतु मैग्नेटिक ड्रम तथा इनपुट आउटपुट के लिए पंचकार्ड का प्रयोग किया गया था तथा यह व्यावसायिक तथा वैज्ञानिक कार्यों के लिए प्रयुक्त होता था।प्रथम पीढ़ी के कम्प्यूटरों के प्रमुख लक्षण निम्नलिखित थे. (Merit of first generation of computer)
- वैक्यूम ट्यूब पर आधारित
- इनपुट तथा आउटपुट पंचकार्ड पर आधारित डाटा संग्रहण के लिए मैग्नेटिक ड्रम का प्रयोग
- अत्यंत नाजुक और कम विश्वसनीय
- बहुत सारे एयर कंडीशनों का प्रयोग
- सिर्फ मशीनी तथा असेम्बली भाषाओं में प्रोग्रामिंग
दोष:- Demerit of first generation Computer
- विश्वसनीयता बहुत कम थी।
- गति धीमी थी।
- बहुत अधिक पावर सप्लाई की आवश्यकता होती थी। 4. एयर कंडीशन अनिवार्य था।
- नॉन पोर्टेबल थे।
- अक्सर हार्डवेयर फेल होते थे।
Important term in first generation of computer
:- VACUUM TUBE एक बहुत पुरानी टेक्नोलॉजी है इसका उपयोग काफी समय पहले किया जाता था आज के समय में VACUUM TUBE का कंप्यूटर में कोई भी उपयोग नहीं है और ना ही VACUUM TUBE से कंप्यूटर बनाये जाते है VACUUM TUBE का निर्माण John Ambrose Fleming ने क्या था.
VACUUM TUBE के माध्यम से ही First Generation के कंप्यूटर का Developments हुआ था इस VACUUM TUBE से काफी कंप्यूटर बनाये गए थे जिसका आकर काफी बड़ा हुआ करता था और VACUUM TUBE से बनाये गए कंप्यूटर रखने के लिए काफी ज्यादा खाली जगह की जरूरत होती थी.
कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी (Part-1 ) | computer gk questions with answers
2.ENIAC का पूरा Full Form है?
:- Electronic Numerical Integrator and कंप्यूटर (इलेक्ट्रौनिक न्यूमेरिकल इंटीग्रेटर एंड कंप्यूटर).
3.What is ENIAC Computer in Hindi?
ENIAC कंप्यूटर दुनिया का पहला Digital Computer था जोकि vacuum tube पर आधारित था और जिसे आसानी से Program किया जा सकता था. इसे World War 2 के समय यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ़ अमेरिका के वैज्ञानिक John Mauchly और इंजीनियर J Presper Eckert ने अपने साथियों के साथ बनाया था.
0 टिप्पणियाँ