Latest

6/recent/ticker-posts

Mid Day Meal Yojana

मिड डे मील योजना 2022 (Mid Day Meal Yojana)


नमस्कार दोस्तों.. 
आज हम Up Lekhpal के महत्वपूर्ण topic योजनाओं मे एक mid day meal योजना के बारे मे बात करेंगे. 

लेखपाल में पूछे जाने वाले प्रश्न |उप्र लेखपाल ग्राम समाज से योजना | UP Lekhpal GK in Hindi | ग्राम समाज एवं विकास योजना | Gram Samaj Evam Vikas| Lekhpal most important gk question. |Latest yojana |mid day meal योजना for लेखपाल |upssc Lekhpal. 
Img :- Internet source



Important points | महत्वपूर्ण बिंदु मिड डे मील योजना 


  • केन्द्र सरकार द्वारा 15 अगस्त 1995  को शुरुआत. 
  • कक्षा 1-8 तक पढ़ने वाले बच्चे (लगभग 12 करोड़ ) को पका हुआ भोजन प्रदान किया जाता है।
  • मिड-डे मील  योजना में केंद्र और राज्य सरकारें 75:25 के अनुपात में व्यय करती हैं
  • खाना बनाने, परोसने तथा स्वच्छता की जाँच दैनिक आवृत्ति (per day) पर की जाती है।
  • न्यूनभार की प्रतिशतता का आकलन - प्रति 6 माह पर
  • कक्षा 1-5 तक :-  450 calori  12 ग्राम Protein 
  • कक्षा 6-8 तक :- 700 calori  20 ग्राम protein



Mid-day meal योजना के उददेश्य 


Mid-day meal योजना के निम्न उददेश्य हैं-


1) प्राथमिक स्कूलों में छात्रों की प्रवेश संख्या में वृद्धि करना ।
2) प्राथमिक स्तर पर अपव्यय को रोककर बालकों को प्राथमिक स्कूलों में रोके रखना । 
3) छात्रों की नियमित उपस्थिति में बृद्धि करना । 
4) छात्रों को पौष्टिक भोजन के द्वारा स्वास्थ्य लाभ देना। 
5) बिना किसी भेदभाव के  एक साथ भोजन करने से भ्रातृत्व का भाव उत्पन्न करना, जातिभेद खत्म करना ।


Mid Day Meal योजना का इतिहास :- 


  • 1925 में, मद्रास नगर निगम में  वंचित बच्चों के लिए एक मध्याह्न भोजन कार्यक्रम शुरू किया गया था ।
  • 1980 के दशक के मध्य तक तीन राज्य अर्थात। गुजरात, केरल और तमिलनाडु और केंद्र शासित प्रदेश पांडिचेरी ने प्राथमिक स्तर पर पढ़ रहे बच्चों के लिए अपने स्वयं के संसाधनों के साथ एक पका हुआ मध्याह्न भोजन कार्यक्रम का सार्वभौमिकरण किया था।
  • 1990-91 तक, सार्वभौमिक या बड़े पैमाने पर अपने स्वयं के संसाधनों के साथ मध्याह्न भोजन कार्यक्रम को लागू करने वाले राज्यों की संख्या बारह राज्यों तक बढ़ गई थी।



People also ask


Q. मिड डे मील योजना क्या है?
Ans: सरकारी स्कूल में सभी बच्चों मध्यान्ह भोजन दिया जाता है, ताकि स्कूल में बच्चे रोजाना आयें और उन्हें पर्याप्त पोषण मिलता रहे. सरकार इसके लिए अलग से गाइडलाइन तैयार करती है.

Q : मिड डे मील योजना कब आई?
Ans: 1995

Q. मिड डे मील की विशेषताएं बताइए |मिड डे मील योजना का उद्देश्य? 
Ans: 1) प्राथमिक स्कूलों में छात्रों की प्रवेश संख्या में वृद्धि करना ।
2) प्राथमिक स्तर पर अपव्यय को रोककर बालकों को प्राथमिक स्कूलों में रोके रखना । 
3) छात्रों की नियमित उपस्थिति में बृद्धि करना । 
4) छात्रों को पौष्टिक भोजन के द्वारा स्वास्थ्य लाभ देना। 
5) बिना किसी भेदभाव के  एक साथ भोजन करने से भ्रातृत्व का भाव उत्पन्न करना, जातिभेद खत्म करना ।


Q. मिड डे मील योजना कब शुरू हुई? 
Ans:- 15 August 1995.

Q. मिड डे मील समस्या क्या क्या है. 
Ans:- कई बार सरकारी अधिकारी ध्यान नहीं देते है, तो ख़राब खाना बच्चों को परोस दिया जाता है, जिससे उनके स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है. ऐसे केस कई बार सुनाई दिए है. सरकार कोई इस समस्या से निपटने के लिए कड़े कदम उठाने चाहिए.

Q. मिड डे मील योजना का नया नाम क्या है? 
               Or
Q. मिड डे मील का नया नाम क्या है?
Ans:- पीएम पोषण 


Q. मध्यान्ह भोजन योजना के अंतर्गत खाद्यान्न की व्यवस्था कौन करता है?
Ans:- food cooperation of India 

Q. भारत का वह कौन सा प्रदेश है जिसने सबसे पहले मिड डे मील योजना 2001 में शुरू की?
Ans:-

Q. एमडीएम योजना सर्वप्रथम कहाँ हुई थी?
Ans:- तमिलनाडु 

Q. मध्यान भोजन योजना शुरू करने वाला भारत का पहला राज्य कौन सा है?
Ans:- सबसे पहले तमिलनाडु में शुरू हुआ था तब उस समय मद्रास कारपोरेशन ने इसे शुरू किया था इसके बाद पंडुचेरी ने इसे 1930 में अपने यहां शुरू किया।


Q. एमडीएम का मतलब क्या है?
Ans:- mid day meal योजना 

Q. मध्यान भोजन का नाम बदलकर क्या रखा गया है?

Ans:-मिड डे मील योजना का नाम बदलकर पीएम पोषण कर दिया गया है | Renaming of Mid-Day Meal to PM Poshan. चूंकि केंद्र देश में बाल पोषण को बढ़ावा देता है, इसलिए मध्याह्न भोजन योजना का नाम बदलकर ' पीएम पोषण शक्ति' कर दिया गया है।





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ