Latest

6/recent/ticker-posts

RRB GK AND GS FOR NTPC JE TECHNICIAN PART -1

Gk And Gs For RRB Je ,Ntpc, 10+2 Technician in Hindi.| Railway Exam Pyq 28/01/2021 


नमस्कार दोस्तों 

आज के इस पोस्ट  GK AND GS IN HINDI के बारे  में जानेंगे |  दोस्तों अगर आप विभिन्न exam की तैयारी कर रहे हैं जैसे – UPSC, CGL, MTS,CHSL, SBI, IBPS, AIRFORCE, and Other Banking Exams etc. Rrb je 2024 ; Rrb technician , Rrb ntpc gk 2024, Rrb Ntpc gk pdf in hindi , ntpc gk 2024 in hindi, Delhi gk question In hindi, Gk one liner  , upsc gk in hindi , uppsc,  and samanya Gyan in hindi में हम कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों के बारे में जानेंगे तो इस पोस्ट को अंतिम तक जरूर पढ़े। और आप हमारे Site से General Knowledge Mcq Quizs PDF file and One Liner फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं।



 1).रेलवे बोर्ड के सर्वप्रथम सीईओ (CEO) कौन हैं?--> वीके यादव

2). भारत के किस राष्ट्रीय उ‌द्यान में सर्वाधिक संख्या में गैंडे (rhinos) मौजूद हैं? ... काजीरंगा राष्ट्रीय उ‌द्यान (Kaziranga National Park)

3)- Council of Scientific and Industrial Research (CSIR) के महानिदेशक कौन हैं।

Dr. (Mrs.) N. Kalaiselvi

4) हीनयान और महायान किस धर्म के पंथ हैं?.

5). निम्न में से क्या जमीन के नीचे नहीं उगता है?..> टमाटर

6).अक्टूबर 2020 तक प्राप्त जानकारी के अनुसार भारत के उप-राष्ट्रपति कौन हैं?. एम बैंकैया नायडू

7)- ब्रिटिश संसद के किस अधिनियम के अंतर्गत प्रांतो में जिम्मेदार सरकार का प्रावधान किया गया था?..> 1935 का अधिनियम

8)- (hexadecimal) संख्या पद्धति में कितने भिन्न प्रतीकों का उपयोग किया जाता है?--> 16.

9)- अरावली पर्वतमाला भारत के निम्नलिखित में से किस राज्य से होकर नहीं गुजरती है?.. महाराष्ट्र


10)- निम्नलिखित में से किस केंद्र शासित प्रदेश में विधानसभा है? दिल्ली


11)-वह सिस्टम प्रोग्राम क्या कहलाता है, जो किसी निर्देश (instruction) को एक ही समय पर रूपांतरित (translates) और निष्पादित (executes) करता है

कंपाइलर (Compiler)


12)- निम्नलिखित में से कौन सा स्थान भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रमों से संबंधित नहीं है? श्रीपेरंबुदूर


13)- किस वकील ने पाकिस्तान द्वारा कुलभूषण जाधव को दिए गए मृत्युदंड के विरुद्ध हेग स्थित अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय में  भारत का प्रतिनिधित्व किया था?  हरीश साल्वे

14)- कौन सी नहर प्रशांत महासागर को अटलांटिक महासागर से जोड़ती है?--> पनामा नहर (Panama Canal)


15)- बिलाव बंश (cat family) के सदस्यों को कौन सा बर्गीय नाम (generic name) दिया गया है?.. फैलाइन (Feline)


16)- लोकसभा में निर्वाचित सदस्यों की कुल संख्या किलनी होती है?..> 543


17)- निम्नलिखित में से किसका संबंध वैश्विक पर्यावरणीय समस्याओं को कम करने से है? --> UNCED


18)- निम्न में से कौन सा विश्व का सबसे बड़ा डेल्टा है?.. गंगा-ब्रह्मपुत्र (Ganges-Brahmputra)

19)- मुस्लिम लीग की स्थापना किस शहर में हुई थ --> ढाका

20)- साधारण नमक का रासायनिक सूत्र क्या - NaCl

21)- नीति (NITI) आयोग का अध्यक्ष कौन होता है?-> प्रधानमंत्री


22). महात्मा गांधी ने पहली और अंतिम बार भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के वार्षिक अधिवेशन की अध्यक्षता कहाँ की थी?.. बेलगाम


23)- इनमें से कौन सा जलडमरूमध्य रूस और संयुक्त राज्य अमेरिका के एक राज्य के बीच स्थित है?..> बेरिंग जलडमरूमध्य (Bering Strait)


24)- 1905 में बंगाल के विभाजन का आदेश किस वायसरॉय ने पारित किया था?.. लॉर्ड कर्जन (Lord Cur ducation


25). मुसम्मन बुजे (Musamman Burj) भारत के किस किले में स्थित है? आगरा का लाल किला

26)- ट्वीपसमूह टीएरा डेल फुएगो (Tierra del Fuego) किस महाद्‌वीप में स्थित है?--> दक्षिणी अमेरिका


27)- निम्न में से कौन कैबिनेट मिशन का सदस्य नहीं था?.. सर जॉन साइमन (Sir John Simon)


28)- बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (Bombay Stock Exchange) किस सड़क पर स्थित है?..> दलाल स्ट्रीट (Dalal Street)


29)- पहली बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेते समय इनमें से किसकी आयु सर्वाधिक थी? मोरारजी देसाई


30)- निम्न में से किसे 'जूल' (joules') में मापा जाता है?--> ऊर्जा



Top 30 important gk and scince question for ntpc rrb je ,rrbtechnician, rrb10+2 ,

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ